मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बेरसिया रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पर कम पेट्रोल नापने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग 4 बजे मकान नंबर 28 गली नंबर 2 काज़ी केम्प निवासी मोहम्मद सुलेमान पुत्र मोहम्मद सुल्तान ने दो पहिया वाहन क्रमांक MP 04 SS 2357 में 100 रूपए का पेट्रोल डलवा कर कुछ ही दूर गया था कि उसको एहसास हुआ कि गाड़ी में पेट्रोल कम डाला गया है तो उसने तुरंत वापस आकर पेट्रोल नापने के लिए कहा लेकिन वहाँ मौजूद कर्मचारी आना कानी करता रहा लेकिन जब बात ज़्यादा बढ़ी तो उसने 50 रूपए का पेट्रोल फिर से डाल दिया। अब सवाल यह उठता है कि अगर उसने पेट्रोल कम नहीं नापा था तो उसको दोबारा नाप कर दिखाना चाहिऐ लेकिन उसने नापने के बजाए 50 रूपए का पेट्रोल और डाल दिया। आप इस से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह कर्मचारी दिन भर में कितने लोगों को चूना लगाते हैं।
भोपाल के बेरसिया रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल नापने का मामला आया सामने